Saturday, October 18

आरसीबी में मैच विनर की वापसी तो पंजाब का मैच जिताऊ खिलाड़ी बाहर, आज बदल जाएंगी दोनों टीमें

आईपीएल 2025 अब लीग चरण के 70 मैचों के बाद प्लेऑफ के रोमांचक दौर में पहुंच गया है। प्लेऑफ की शुरुआत क्वालीफायर 1 से होगी, जो आज गुरुवार 29 मई को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है। ये मैच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों ही टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। आरसीबी में जहां उसके सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज की करीब तीन सप्ताह बाद वापसी होने वाली है तो वहीं पंजाब से उसका मैच विनर तेज गेंदबाज नेशनल ड्यूटी के चलते बाहर हो गया है। आइये एक नजर डालते हैं इन दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है? 

मार्को यानसेन स्वदेश लौटे

पंजाब किंग्‍स के मार्को यानसेन 11 जून से लंदन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाले आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी के लिए स्वदेश लौट गए हैं। माना जा रहा है कि उनकी जगह आरसीबी के खिलाफ पंजाब की प्लेइंग में अजमतुल्लाह उमरजई को मौका मिल सकता है। वहीं, इस सीजन में साधारण प्रदर्शन के बावजूद युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल किया जा सकता है, क्योंकि वह जितेश शर्मा को 39 गेंदों पर 43 रन देकर चार बार आउट कर चुके हैं। उन्होंने 55 गेंदों पर मयंक अग्रवाल को भी सात अपना शिकार बनाया है।

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बरार, काइल जैमीसन, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।

जोश हेजलवुड की वापसी से टीम को मिलेगी मजबूती

जोश हेजलवुड की वापसी से आरसीबी के गेंदबाजी विभाग को काफी मजबूती मिलेगी, क्योंकि टीम मेंटर दिनेश कार्तिक पहले ही उनके आरसीबी के खिलाफ मैदान में उतरने की पुष्टि कर चुके हैं। वह इस मैच में नुवान तुषारा की जगह ले सकते हैं। वहीं, टिम डेविड इस मैच में भी शायद बाहर ही रहेंगे, क्‍योंकि वह 23 मई को एसआरएच के खिलाफ मैच में चोट लग गई थी और वह एलएसजी के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग XI

विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार, मयंक अग्रवाल, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा।