Wednesday, September 24

कक्षा 9 व 11वीं की एक समान वार्षिक परीक्षाएं कल से, 8 मई तक दो पारियों में होगी

भीलवाड़ा जिले में बोर्ड परीक्षा के बाद सरकारी स्कूलों में 9वीं और 11वीं कक्षाओं की एक समान वार्षिक परीक्षाएं 24 अप्रेल से एक साथ शुरू होगी। यह परीक्षा 8 मई तक चलेगी। परीक्षा में कक्षा 9वी में 44584 तथा 11वी में 27 हजार 16 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

राज्य स्तरीय समान परीक्षा योजना के परीक्षा प्रभारी व लेबर स्कूल के प्रधानाचार्य अशोक जैथलिया ने बताया कि राज्य स्तरीय के तहत होने वाली परीक्षाओं का कार्यक्रम माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया। टाइम टेबल के अनुसार विषयवार परीक्षा दो पारियों में होगी। प्रथम पारी सुबह 7.45 से 11 बजे तथा द्वितीय पारी 11.30 से दोपहर 2.45 बजे तक होगी। कम विद्यार्थियों की संख्या वाले चुनिंदा विषयों का लिखित परीक्षा स्कूल खुद के स्तर पर करवा सकेंगे। परीक्षा तिथि से एक दिन पूर्व प्रश्न पत्र पीईईओ स्तर पर पहुंचेंगे। नकल रोकने के लिए प्रश्न-पत्रों की पुख्ता सुरक्षा की जाएगी। दोनों कक्षाओं में भीलवाड़ा जिले से करीब 71 हजार 600 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।

11वीं कक्षा की परीक्षा समय-सारिणी

  • 24 अप्रेल: दूसरी आज़ादी के बाद का भारतीय इतिहास
  • 25 अप्रेल: दूसरी कृषि जीव विज्ञान/जीव विज्ञान / राजनीति विज्ञान /टंकण- अंग्रेजी
  • 26 अप्रेल: दूसरी अंग्रेज़ी अनिवार्य
  • 28 अप्रेल: पहली हिंदी अनिवार्य
  • 28 अप्रेल: दूसरी अर्थशास्त्र
  • 01 मई: पहली हिन्दी साहित्य/उर्दूसाहित्य/सिन्धीसाहित्य/भौतिकविज्ञान/लेखाशास्त्र/ पंजाबी साहित्य/राजस्थानी साहित्य
  • 01 मई: दूसरी लोक प्रशासन
  • 02 मई: पहली कृषि रसायन/रसायनविज्ञान/ व्यावसायिक अध्ययन / इतिहास
  • 03 मई: पहली गृह विज्ञान
  • 05 मई: पहली ऐच्छिक गणित
  • 05 मई: दूसरी भूगोल
  • 06 मई: पहली संस्कृत साहित्य / कृषि विज्ञान
  • 06 मई: दूसरी चित्रकला / टंकण- हिन्दी
  • 07 मई: पहली समाजशास्त्र
  • 07 मई: दूसरी कंप्यूटर विज्ञान
  • 08 मई: पहली अंग्रेज़ी साहित्य

9वीं कक्षा की परीक्षा समय सारिणी

  • 24 अप्रेल: दूसरी पारी सूचना व प्रौद्योगिकी एवं अध्यवसाय
  • 25 अप्रेल: दूसरी पारी राजस्थानी की शौर्य परंपरा
  • 26 अप्रेल : दूसरी पारी अंग्रेजी
  • 28 अप्रेल: पहली पारी विज्ञान
  • 01 मई : पहली पारी हिंदी
  • 02 मई : पहली पारी सामाजिक विज्ञान
  • 03 मई : पहली पारी स्वास्थ्य शिक्षा
  • 05 मई : पहली पारी पंजाबी / संस्कृत / उर्दू / सिंधी
  • 06 मई : पहली पारी गणित