Saturday, October 18

RCB vs PBKS Pitch Report: फिर हाईस्कोरिंग होगा मुक़ाबला, गेंदबाजों की जमकर होगी कुटाई, पढ़ें बेंगलुरु की पिच रिपोर्ट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें संस्करण का 34वां मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीमें इस मैच में जीत की लय बरकरार रखने और अंकतालिका में अपनी स्थिति मज़बूत करने के इरादे से उतरेंगी। इस हाई-स्कोरिंग वेन्यू पर क्रिकेट फैंस को शानदार बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी के संघर्ष और कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है।

बेंगलुरु स्थित एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच को पारंपरिक रूप से बल्लेबाज़ों के अनुकूल माना जाता है। मैदान की छोटी बाउंड्री और पाटा पिच के कारण यहां लंबे-लंबे शॉट्स लगाना आसान होता है, जिससे मैच आमतौर पर हाई-स्कोरिंग साबित होते हैं। हालांकि, तेज़ गेंदबाज़ों को पारी की शुरुआत में कुछ हद तक स्विंग और सीम मूवमेंट का फायदा मिल सकता है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, उनकी चुनौतियां भी बढ़ती जाती हैं। खासकर दूसरी पारी में मैदान पर ओस (ड्यू) गिरने की वजह से गेंदबाज़ों को पकड़ बनाने में कठिनाई होती है और गेंद हाथ से फिसलने लगती है।

स्पिन गेंदबाज़ों के लिए यह स्थिति और भी मुश्किल भरी होती है, क्योंकि ओस के चलते उन्हें गेंद पर ग्रिप बनाने में दिक्कत होती है। यही कारण है कि टॉस जीतने वाली टीमें आमतौर पर पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करती हैं, ताकि दूसरी पारी में ओस का लाभ उठाया जा सके।

बेंगलुरु में 18 अप्रैल को मौसम गर्म और आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा।​ इस दिन हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन दिन भर धूप और बादलों का मिश्रण बना रहेगा।​ मौसम विभाग के अनुसार दिन के दौरान अधिकतम तापमान लगभग 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। शाम के वक़्त यह गिरकर 22 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है। वातवर्ण में आर्द्रता 40% रहेगी।