Saturday, October 18

Jaya Bachchan: जया बच्चन के जीजा हैं ये फेमस एक्टर, सलमान खान के बन चुके हैं ऑनस्क्रीन पापा

बॉलीवुड की गुस्सैल एक्ट्रेस का टैग अपने नाम करने वाली और अमिताभ बच्चन  की पत्नी जया बच्चन का जन्म 9 अप्रैल 1948 को जबलपुर, मध्य प्रदेश में हुआ था। अक्सर उनका नाम रेखा और अमिताभ बच्चन की कहानियों से जोड़ा जाता रहा है, लेकिन हर कोई जानता है कि अमिताभ बच्चन जया बच्चन से कितना प्यार करते हैं और दोनों पति-पत्नी आज भी बॉलीवुड में काफी एक्टिव नजर आते हैं। जया बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन से लेकर उनकी बहू ऐश्वर्या राय के बारे में भी लोग जानते हैं, लेकिन उनके संगे जीजा जो खुद एक बड़े एक्टर हैं उनके बारे में कम ही लोग जानते हैं। कहा जाता है कि उनका सीधा कनेक्शन सलमान खान से है। आइये जया बच्चन के बर्थडे पर कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं…

जया बच्चन का बॉलीवुड से एक खास नाता रहा है। उनके पति से लेकर उनका आधा परिवार इंडस्ट्री में शुमार है। जया बच्चन ने बंगाली फिल्मों के बाद बॉलीवुड में हिंदी फिल्म ‘गुड्डी’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म में वह अमिताभ बच्चन के साथ ही नजर आई थीं। बता दें, जया बच्चन के ससुराल में कौन है ये हर किसी को पता है,लेकिन उनके मायके के बारे में कम भी खबरें आती रही हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनके सगे जीजा और अमिताभ बच्चन के साढू भाई हैं जो एक फेमस एक्टर भी हैं। हम बात कर रहे हैं राजीव वर्मा की। राजीव वर्मा (Rajeev Verma) काफी लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री में हैं। वह सलमान खान और भाग्यश्री की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में सलमान खान के पिता बने थे। राजीव वर्मा जया बच्चन की बहन रीता भादुड़ी के पति हैं। जया बच्चन की तरह ही उनकी बहन रीता भादुड़ी को भी फिल्में काफी पसंद थी। उन्होंने कई सालों तक थिएटर में काम भी किया,लेकिन कभी एक्टिंग को अपना करियर नहीं बनाया।

राजीव वर्मा ने बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री में भी काम किया है। राजीव वर्मा ‘दीदार’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘कोई मिल गया’, ‘रहगुजर’, ‘अंदाज’, ‘ये रास्ते हैं प्यार के’, ‘बीवी नंबर1’, ‘हिम्मतवाला’, ‘जीत’ जैसी कई फिल्मों में पिता का किरदार निभा चुके हैं। जया बच्चन ने कभी अपने जीजा के साथ काम नहीं किया है। बता दें, जया बच्चन तीन बहनें हैं। जया के अलावा उनकी बहनों के नाम रीता और नीता है। उनकी दोनों ही बहनें लाइमलाइट से दूर रहती हैं। उनकी एक बहन भोपाल में तो एक मुंबई में ही रहती हैं।