
: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक को न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेले जा रहे तीसरे वनडे के बीच मैच से एम्बुलेंस से बाहर ले जाना पड़ा। इस घटना के बाद क्रिकेट जगत में सनसनी मच गई है। हर क्रिकेट प्रेमी उनके ठीक होने की कामना कर रहा है। न्यूजीलैंड और के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर यह हादसा हुआ। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर थ्रो किया लेकिन गेंद इमाम के जबड़े में जा लगी। चोट लगने के बाद इमाम को एम्बुलेंस से मैदान के बाहर ले जाया गया।
इमाम ने मैच के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर विलियम ओ’रूर्की की गेंद को ऑफ-साइड की ओर खेला और सिंगल के लिए दौड़ गए। हालांकि, फील्डर का थ्रो इमाम के हेलमेट से होते हुए सीधे उनके जबड़े पर लगा। दर्द से कराहते हुए इमाम ने तुरंत अपना हेलमेट उतारा और गेंद को हटाया और फिर अपने जबड़े को पकड़ लिया। मैदान पर मौजूद मेडिकल स्टाफ ने उनकी देखभाल की और आगे की जांच के बाद उन्हें अतिरिक्त उपचार के लिए एम्बुलेंस के जरिए मैदान से बाहर भेज दिया। जब ये हादसा हुआ, उस समय इमाम ने सात गेंदों पर सिर्फ एक रन बनाकर खेल रहे थे।