Saturday, October 18

CSK vs DC: आज चेन्नई बनाम दिल्ली के मुकाबले में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें, अकेले अपने दम पर पलट देते हैं मैच

आईपीएल 2025 में आज शनिवार को चेपॉक के मैदान में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टूर्नामेंट का 17वां मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार, मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। इससे आधा घंटे पहले दोनों टीमों के कप्‍तान टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगे। चेपॉक के मैदान में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है। सीएसके पिछले दोनों मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर खिसक गई है। उसके लिए यह मुकाबला काफी अहम है। वहीं, दिल्ली पिछले दो मैच जीतकर आत्मविश्वास से लबरेज है और यकीनन वह अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी। इस मैच में सबकी नजर दोनों टीमों उन स्‍टार खिलाडि़यों पर टिकी होंगी, जो अपने दम पर मैच पलटने का माद्दा रखते हैं।

 की पॉइटंस टेबल की बात करें तो दिल्ली चार अंकों के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई है। वहीं, चेन्नई 7वें नंबर पर है। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक कुल 30 मुकाबले हुए हैं। सीएसके ने 19 बार जीत हासिल की है। वहीं, दिल्ली 11 बार जीतने में सफल रही है। चेपॉक के मैदान में 9 बार सीएसके और दिल्ली के बीच मुकाबला हुआ है। सीएसके यहां पर भी दिल्ली पर हावी रही है। सीएसके ने सात मैचों में दिल्ली को हराया है।

आंकड़ों में भले ही सीएसके दिल्ली से मजबूत दिख रही है, लेकिन इस साल अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स नई ऊर्जा के साथ मैदान में है। वहीं, सीएसके अपनी खराब बल्लेबाजी और गेंदबाजी की वजह से पिछले दोनों मैच गंवा चुकी है। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला भी नहीं चल रहा है। सलामी बल्लेबाज के तौर पर राहुल त्रिपाठी भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं। अगर इन दोनों का बल्‍ला चला तो ये अकेले अपने दम पर मैच पलट सकते हैं। गेंदबाजी में नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डुप्लेसी टीम को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं। मिडिल ऑर्डर में अक्षर पटेल कप्तानी पारी खेलने के लिए तैयार रहते हैं। इसके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स भी टीम को फिनिशिंग टच देने में माहिर हैं। सधी हुई गेंदबाजी से मिचेल स्टार्क और कुलदीप यादव विपक्षी टीम को बड़े स्कोर से रोकने में सफल रहे हैं।