Monday, September 22

मौसम का मिजाज बदल गया है। आईएमडी ने आज पूरे प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।

मौसम से आज करवट बदल ली है। तड़के से ही आसमान घने बादलों से ढका हुआ है। आज सुबह से हल्की बूंदाबादी भी हो रही है। आईएमडी ने आज उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार यानी आज राज्य के सभी जिलों में बारिश की संभावना है। आज राज्य में 25 सौ मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के भी आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक राज्य में कल मौसम साफ रहेगा। उसके बाद 18, 19 और 20 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक हरिद्वार, यूएसनगर में सुबह-शाम हल्का कोहरा छा सकता है।