
दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां जोरों-शोरों से तैयारी में जुटी हुई है। इसी कड़ी में दिल्ली की मुख्यमंत्री और आप उम्मीदवार आतिशी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करेंगी। सीएम आतिशी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी है। उन्होंने एक पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें नामांकन रैली के कार्यक्रम के बारे में बताया गया है। इस दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया मौजूद रहेंगे। आतिशी के सामने बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस से अलका लांबा चुनाव लड़ रही हैं।
सीएम आतिशी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, आज अपना नामांकन भरने जा रही हूं। कालकाजी मंदिर जाऊंगी और कालका माई का आशीर्वाद लूंगी। फिर गिरी नगर गुरुद्वारे में अरदास कर, नामांकन रैली की शुरुआत करूंगी। उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल कालकाजी के मेरे परिवार से मुझे बहुत प्यार मिला है। मुझे भरोसा है कि उनका आशीर्वाद मुझ पर बना रहेगा।.
आप नेता ने भाजपा पर निशाना साधा और विधानसभा चुनावों में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया। आतिशी ने कहा कि बीजेपी फर्जीवाड़ा करके चुनाव जीतने की आदी हो गई है। महाराष्ट्र और हरियाणा में भी इस पार्टी ने ऐसा ही चुनाव जीता है, लेकिन दिल्ली में वे पकड़े गए। उन्होंने कहा है कि 15 दिसंबर से 8 जनवरी तक नई दिल्ली विधानसभा में 13,000 नए मतदान आवेदन आए। इनसे पता चल रहा है कि बीजेपी फर्जीवाड़ा कर रही है। हम भाजपा को कुछ भी गलत नहीं करने देंगे।