Monday, September 22

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्‍तान के मुकाबले तटस्थ वेन्‍यू पर खेले जाएंगे। बैठक के दौरान PCB ने अपनी शर्त पर हाइब्रिड मॉडल की डील स्‍वीकार कर ली है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर लंबे समय से चल रहा विवाद अब खत्‍म हो गया है। भारत और पाकिस्तान समेत दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को एक बार फिर चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड (ICC) को बताया है कि उन्होंने दुबई, यूएई को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तटस्थ स्थल के रूप में अंतिम रूप दिया है। बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले ही स्पष्ट रूप से कहा था कि भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी, जिसके बाद पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल में 8 टीम टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए सहमति जताई है। पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूलिंग के संबंध में 21 दिसंबर को पाकिस्तान में अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) के प्रमुख शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान के साथ बैठक की और वे एक समझौते पर पहुंच गए। पीसीबी के प्रवक्ता आमिर मीर ने एक बयान में कहा कि हमने आईसीसी को बता दिया है कि रविवार को पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी और पाकिस्तान में अमीरात क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शेख मुबारक अल नाहयान के बीच हुई बैठक के बाद स्थल तय किया गया है।