Monday, September 22

नारायणपुर जिले में 300 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 6 दिसम्बर को किया जा रहा है।

नारायणपुर जिले में बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र नारायणपुर में 06 दिसंबर को एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 बजे से 3 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में स्थान सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा के सभाकक्ष कलेक्ट्रेट बिल्डिंग नारायणपुर में किया जाएगा। एक तरफ छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग ने हाल में पीएससी-मेंस और सिविल जज मेंस के नतीजे जारी किए हैं, तो दूसरी ओर सरकार की तरफ से इंजीनियरों के लिए गवर्नमेंट जॉब का सिलसिला बरकरार है। इसी सप्ताह बुधवार को सीएम विष्णुदेव साय के निर्दश पर पीडब्लूडी महकमे में इंजीनियरों के लिए 102 पोस्ट निकलवाई गई हैं।

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र परिसर में 16 अक्टूबर को प्रात: 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैप का आयोजन किया गया है। प्लेसमेंट केप में निजी नियोजक इवेन लाइवलीहुड्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा डिलिवरी एसोसियेट (केवल महिला) के लिए 50 पदों पर भर्ती की जाएगी।