
रेलवे ने कोरोना काल से स्पेशल के रूप में चल रही 90 ट्रेनों को अब नियमित करने का फैसला किया है, जिससे यात्रियों को न केवल राहत मिलेगी, बल्कि किराए में भी 30 फीसदी तक की कमी होगी। स्पेशल ट्रेनों का किराया नियमित ट्रेनों के मुकाबले अधिक होता है, अब इनका किराया कम होने से यात्रियों को खर्चे में भी राहत मिलेगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, एक जनवरी से जयपुर-चूरू-जयपुर, जयपुर-फुलेरा-जयपुर, जयपुर-बठिंडा-जयपुर, जैसलमेर-भगत की कोठी-जैसलमेर, अजमेर-पुष्कर-अजमेर, जोधपुर-बाड़मेर-जोधपुर सहित कुल 90 (45 जोड़ी) ट्रेनों को नियमित रूप से संचालित किया जाएगा। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
कोरोना काल में स्पेशल ट्रेनों का संचालन यात्रियों के लिए आर्थिक बोझ बन गया था, क्योंकि इन ट्रेनों का किराया नियमित ट्रेनों से अधिक था। इस मुद्दे को राजस्थान पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद रेलवे ने इस पर गौर किया और यात्रियों को बड़ी राहत देने का निर्णय लिया। इससे पहले भी रेलवे ने 45 ट्रेनों को स्पेशल से नियमित किया था।