Monday, September 22

परीक्षा में अवांछनीय गतिविधियों को रोकने के लिए देश में पहली बार किसी परीक्षा में ऐसा प्रयोग किया जा रहा है यानी जिस परीक्षार्थी की फोटो होगी, प्रश्न पत्र उसी को मिलेगा।

देश के 25 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (एनएलयू) की प्रवेश परीक्षा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट-2025) का आयोजन एक दिसम्बर को होगा। परीक्षा आयोजक क्लैट कंसोर्टियम ने इस बार नया प्रयोग किया है। प्रश्न पत्र पर परीक्षार्थी की फोटो, उसका नाम और प्रवेश नम्बर नम्बर अंकित होगा।

परीक्षा में अवांछनीय गतिविधियों को रोकने के लिए देश में पहली बार किसी परीक्षा में ऐसा प्रयोग किया जा रहा है यानी जिस परीक्षार्थी की फोटो होगी, प्रश्न पत्र उसी को मिलेगा। इस तरह से परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठने की आशंका बहुत कम हो जाएगी। क्लैट परीक्षा प्रदेश के तीन शहर जोधपुर , जयपुर और कोटा में होगी।

जोधपुर में परीक्षा के लिए एनएलयू जोधपुर, आयुर्वेद विवि और डॉ. बीआर अम्बेडकर आवासीय विद्यालय में केंद्र बनाया गया है। परीक्षा रविवार दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। इसमें 120 प्रश्न आएंगे।