Monday, September 22

जर्मन कंपनी एसीईडीएस ने मप्र में 100 करोड़ से अधिक निवेश करने की इच्छा जताई तो सीएम ने तुरंत एसीईडीएस को भोपाल के अचारपुरा में 27,200 वर्गमीटर (6.72 एकड़) जमीन आवंटित करने के निर्देश दिए।

मध्य प्रदेश में निवेश के लिए न्योता देने गए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जर्मनी में उद्योगपतियों के साथ राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में चर्चा की। तकनीकी नवाचार, ऑटोमोटिव, सुपर कम्प्यूटिंग, एरोनॉटिक्स, स्पेस साइंस समेत अन्य क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। इस बैठक के बाद जर्मन कंपनी एसीईडीएस ने मप्र में 100 करोड़ से अधिक निवेश करने की इच्छा जताई तो सीएम ने तुरंत एसीईडीएस को भोपाल के अचारपुरा में 27,200 वर्गमीटर (6.72 एकड़) जमीन आवंटित करने के निर्देश दिए। इधर, निर्देश दिए और हाथों-हाथ कंपनी को जमीन का आवंटन का पत्र भी दे दिया। इतनी तेज कार्यवाही देख अन्य जर्मन निवेशक काफी प्रभावित हुए।सीएम ने कहा, मप्र में निवेशकों के लिए ऐसा माहौल है, जहां व्यापार को बढ़ावा देने के साथ- हरसंभव सहयोग दिया जा रहा है। इसके लिए बाकायदा सीएमओ में एक टीम काम कर रही है। एसीईडीएस लिमिटेड भोपाल के अचारपुरा में एक्स-रे मशीन, अन्य चिकित्सकीय उपकरणों के निर्माण के साथ सौर ऊर्जा पावर प्लांट, नैनो इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में काम करेगी। सीएम ने जर्मनी के स्टटगार्ट में लैप ग्रुप की फैक्ट्री का दौरा किया। सीएम ने ग्रुप को फरवरी में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का न्योता दिया। वे स्टेट म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री भी गए। मप्र व जर्मनी के शोधकर्ताओं से एमओयू किया। इससे सतपुड़ा में मिले ट्राएसिक युग के जीवाश्मों पर संयुक्त शोध होगा।