
देशभर में ऑनलाइन फ्रॉड बढ़ते जा रहे है। स्कैमर्स हर रोज ठगने के नए तरीके ढूंढते है। ऐसे ही कई फर्जी ऐप्स है जिसके जरिए स्कैमर्स ठगी को अंजाम दे रहे है। McAfee की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में कई fake Loan Apps ने लोगों के साथ ठगी की है। इन फर्जी ऐप के जरिए स्कैमर्स यूजर्स की पर्सनल जानकारी और बैंक डिटेल चुराते हैं, जिससे धोखाधड़ी का जोखिम बढ़ गया है। Macfee की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरी दुनिया में 15 फर्जी लोन ऐप्स को लगभग 8 मिलियन यानी 80 लाख यूजर्स यूज करते है। इनमे से ज्यादातर ऐप्स Google Play Store पर है और कुछ ऐसे है जिन्हे स्टोर से हटा दिया गया है। कुछ ऐप्स अभी भी यूजर्स के फोन में मोजूद हैं। ये फर्जी लोग ऐप्स स्टॉल होने पर कई तरह की परमिशन मांगती हैं। आपको इसके लिए मैसेज, कैमरा, माइक्रोफोन और लोकेशन का एक्सेस देना होगा। लेकिन कई लोग बिना सोचे समझे इसकी परमिशन दे देते हैं।