
जेएमएम नेता हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। राज्यपाल संतोष गंगवार (Santosh Gangwar) ने रांची के मोहराबादी मैदान (Morabadi Maidan) में पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन (Shibu Soren) भी मौजूद थे। बता दें कि गुरुवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उन्होंन अकेले ही शपथ ली है। बताया जा रहा है कि विश्वास मत हासिल करने के बाद विधायकों को मंत्री के रूप में शामिल किया जा सकता है। सीएम के रूप में शपथ लेते ही हेमंत सोरेन के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं। झारखंड के इतिहास में हेमंत सोरेन 4 बार सीएम पद की शपथ लेने वाले पहले राजनेता बन गए हैं।
झारखंड में जेएमएम नेता हेमंत सोरेन ने सीएम के रूप में शपथ ले ली है। हेमंत सोरेन ने इंडिया गठबंधन से अलग अपना एक घोषणापत्र भी जारी किया था। इसमें राज्य सरकार की नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया गया। इसके अलावा क्रेडिट गारंटी योजना के तहत एमएसएमई उद्यमियों को 5 करोड़ रुपये तक का ऋण देने का भी वादा किया गया। वहीं प्रदेश की जनता से इंडिया गठबंधन ने भी सात वादे किए थे। बता दें कि प्रदेश की 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान हुआ था। पहले चरण के लिए 13 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी।