
झारखंड में विधानसभा चुनाव (Jharkhand Election Result) का रिजल्ट आने के बाद अब सरकार गठन को लेकर तैयारी तेज हो गई है। गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है। जेएमएम नेता हेमंत सोरेन चौथी बार सीएम पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होगा। यह समारोह शाम 4 बजे से है। समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पीएम मोदी समेत कई बड़े नेताओं को न्योता दिया गया है।
बता दें कि झारखंड में शपथ ग्रहण समारोह (Jharkhand Oath Ceremony) के लिए इंडिया गठबंधन के करीब 18 नेताओं को आमंत्रित किया गया है। जिनमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम अरविंद केजरीवाल, शरद पवार, सीएम भगवंत मान, सीएम कोनराड संगमा, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, दीपांकर भट्टाचार्य, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, महबूबा मुफ्ती, सीएम उदयनिधि स्टालिन, सीएम डीके शिवकुमार, तेजस्वी यादव, मनीष सिसोदिया, पप्पू यादव और संजय सिंह शामिल है। बताया जा रहा है कि ये नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं।