Monday, September 22

इराकी मूल के असीरियन आस्ट्रेलियाई बिशप मार मैरी इमैनुएल सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते हैं। इसी साल अप्रैल महीने में इन बिशप पर जानलेवा हमला हुआ था, उनके सिर और छाती पर धारदार हथियार से वार किए गए थे।

तीसरे विश्व युद्ध की आहट से पूरी दुनिया डरी हुई है। दुनिया के कई नेता ये कह रहे हैं कि थर्ड वर्ल्ड वॉर की शुरुआत हो चुकी है, तो कई नेता इसे खारिज करते हैं। थर्ड वर्ल्ड वॉर की भविष्यवाणी वैसे तो नास्त्रेदमस, बाबा वेंगा (Baba Vanga) जैसे कई प्रसिद्ध भविष्यवक्ताओं ने की है तो अब एक बिशप ने भी तीसरे विश्व युद्ध की भविश्यवाणी की है सिर्फ इतना ही नहीं इस बिशप ने अपनी भविष्यवाणी में ये भी दावा किया है कि ये युद्ध इतिहास का सबसे खतरनाक युद्ध होगा और ये विनाशकारी होगा कि इसमें लगभग सभी लोग मारे जाएंगे और जो बचेंगे वो अपने लिए मौत मांगेंगे। 

अंतर्राष्ट्रीय अखबार डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध बिशप मार मैरी इमैनुएल ने भविष्यवाणी की है कि तीसरे विश्व युद्ध के कारण एक तिहाई आबादी नष्ट हो जाएगी क्योंकि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के लाल बटन दबाने की आशंका बढ़ रही है। सिडनी के इस बिशप मार मैरी ने X पर इस भविष्यवाणी का एक वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने इस पोस्ट में कहा है कि “ईश्वर के इस आदमी को दुनिया का भविष्य उज्ज्वल नहीं लगता। ये मानवता के लिए अब तक का सबसे ‘विनाशकारी’ समय होगा।”

अपने वीडियो संदेश में बिशप ने कहा “तीसरे विश्व युद्ध के परमाणु हथियारों के कारण एक तिहाई आबादी नष्ट हो जाएगी। बाकी दो तिहाई लोग जो बचेंगे, वो अपने लिए मौत मांगेंगे क्योंकि उनके हालात ऐसे होंगे कि वे तब चाहेंगे कि वे कभी पैदा ही ना हुए होते।