Monday, September 22

महाराष्ट्र में प्रचंड विजय के बावजूद अब तक भाजपा नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन के मुख्यमंत्री पद पर सस्पेंस बरकरार है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचंड विजय के बावजूद अब तक भाजपा नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन के मुख्यमंत्री पद पर सस्पेंस बरकरार है। हालांकि, यह तय माना जा रहा है कि सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी भाजपा अपना मुख्यमंत्री बनाएगी। शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने कहा कि महायुति में शामिल तीनों दल मंगलवार रात इस बारे में कोई निर्णय कर लेंगे। शिवसेना प्रवक्ता ने कहा कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, भाजपा के संभावित दावेदार देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी के नेता अजित पवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ चर्चा के बाद नए मुख्यमंत्री की घोषणा करेंगे।

एनसीपी के कुछ नेताओं का कहना है कि एकनाथ शिंदे की जगह फडणवीस के साथ अजित पवार ज्यादा सहज रहेंगे। एकनाथ शिंदे और अजित पवार दोनों मराठा हैं। एकनाथ शिंदे दोबारा सीएम बनेंगे तो मराठों में अजित पवार की राजनीति कमजोर होगी। एनडीए सरकार में अजित पवार को शामिल करने में भी देवेंद्र की भूमिका रही है। महाराष्ट्र विधानसभा के कार्यकाल के आखिरी दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस्तीफा दे दिया। राजभवन इस्तीफा देते समय उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद रहे।