Tuesday, September 23

बिजनेस टाइकून गौतम अडाणी पर अमेरिका में 250 मिलियिन डॉलर से ज्यादा की धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है।

अमेरिका में अडाणी ग्रुप के रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी मामले में फंसने के बाद व्हाइट हाउस की तरफ से इस मामले में पहली बार आधिकारिक प्रतिक्रिया आई है। व्हाइट हाउस (White House) ने कहा है कि वे अडाणी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडानी के खिलाफ आरोपों से अवगत है, जिन पर न्यूयॉर्क में अरबों डॉलर की कथित रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी योजना में उनकी भूमिका के लिए अभियोग (Adani Bribery Case) लगाया गया था। अपने डेली ब्रीफिंग के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने कहा कि भारत और अमेरिका (India USA Relations) अपनी मजबूत साझेदारी से समझौता किए बिना इस मुद्दे को सुलझा सकते हैं।

जीन-पियरे ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच संबंध मजबूत बने हुए हैं। उन्होंने कहा, “मैं अमेरिका और भारत के संबंधों के बारे में यही कहूंगी कि हमारा मानना ​​है कि यह हमारे लोगों के बीच संबंधों और वैश्विक मुद्दों की पूरी श्रृंखला में सहयोग पर आधारित एक बेहद मजबूत नींव पर खड़ा है। हमारा मानना ​​है और हमें पूरा भरोसा है कि हम इस मुद्दे को उसी तरह सुलझाएंगे जैसे हमने अन्य मुद्दों को सुलझाया है। और इसलिए इसकी बारीकियां, यह कुछ ऐसा है जिस पर SEC और DOJ सीधे बात कर सकते हैं, लेकिन फिर भी, हमारा मानना ​​है कि भारत और अमेरिका के बीच यह रिश्ता एक मजबूत नींव पर बना है।