
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में छत्तीसगढ़ के आल राउंडर क्रिकेटर शशांक सिंह एक बार फिर पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने 5.5 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। यह अब तक छत्तीसगढ़ के किसी खिलाड़ी को मिलने वाली सबसे बड़ी कीमत है। जबकि आईपीएल 2024 में पंजाब ने शंशाक को अन कैप खिलाड़ी के रूप मात्र 20 लाख की कीमत में खरीदा था। शंशाक ने आईपीएल 2024 में पंजाब को कई मैच जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। टीम में एक फिशनर के उभरे थे।
आईपीएल-2025 के लिए पंजाब किंग्स द्वारा रिटेन किए जाने के बाद शशांक सिंह ने खुशी जताते हुए कहा कि वे 5वीं बार आईपीएल में खेलने उतरेंगे। वे अपने खेल पर ध्यान दे रहे हैं, जिससे वे टीम के भरोसे में खरा उतर सकें। उन्होंने बताया कि इससे पहले वे दिल्ली, राजस्थान और हैदराबाद की ओर से खेल चुके हैं।
पिछले सत्र में पंजाब किंग्स के लिए शशांक ने ‘फिनिशर’ के रूप में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 14 मैच में 164.65 के स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए थे और टीम के शीर्ष रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। शशांक ने 2 अर्धशतक जड़े और 68 रन का सर्वाधिक सकोरे रहा।