
प्रवासी भारतीय राजनेता और अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस ने तय आखिरी समय तक चुनाव प्रचार किया और मतदाताओं के घर जा कर उन्हें वोट देने के लिए प्रेरित किया। आम तौर पर चुनावी उम्मीदवारों के समर्थक किसी मतदाता के घर की डोर बेल बजाते हैं और उसके बाद उम्मीदवार मतदाता के घर के दरवाजे पर आ कर उससे वोट देने के लिए कहते हैं, लेकिन कमला हैरिस (Kamala Harris) )ने वोटर्स के घरों की खुद डोर बेल बजाई और दरवाजा खुलवा कर उनसे कहा कि वोट देने जरूर जाएं। डेमोक्रेट कमला हैरिस का यह अंदाज मतदाताओं को अच्छा लगा। कमला हैरिस ने राजनीतिक अभियानों में सक्रिय रूप से (2024 US election) भाग लिया , हालांकि आम तौर पर उच्च-प्रोफाइल उम्मीदवार खुद घर-घर जाकर प्रचार नहीं करते, बल्कि उनके अभियान की टीम और स्वयंसेवक यह काम करते हैं।
कमला हैरिस का भारतीय-अमेरिकी समुदाय (Indian-American voters) के साथ मजबूत संबंध है। उनकी मां, श्यामला गोपालन, एक भारतीय-अमेरिकी बायोलॉजिस्ट थीं, और हैरिस अक्सर यह बताती हैं कि उनकी भारतीय विरासत ने उनके पालन-पोषण और मूल्यों को कैसे प्रभावित किया।
उललेखनीय है कि न 2020 के चुनाव में अपनी कैम्पेन के दौरान, कमला हैरिस ने भारतीय-अमेरिकी मतदाताओं के साथ जुड़ने के लिए समुदायिक कार्यक्रमों में भाग लिया था, प्रभावशाली व्यक्तियों से मुलाकात की और उन नीतियों पर जोर दिया जो दक्षिण एशियाई और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के लिए फायदेमंद हो सकती हैं।