Monday, September 22

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने रिसर्च असिस्टेंट के 26 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है और अप्लाई करने की अंतिम तिथि 13 नवंबर है।

सरकारी नौकरी का इंतजार हुआ खत्म! राजस्थान लोक सेवा आयोग ने रिसर्च असिस्टेंट के 26 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है और अप्लाई करने की अंतिम तिथि 13 नवंबर है। यह भर्ती राजस्थान मूल्यांकन विभाग के लिए निकाली गई है।

अभ्यर्थियों की उम्र 18-40 वर्ष के बीच निर्धारित की है, हालांकि आरक्षित वर्गों को ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है। आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग/आरक्षित क्रीमी लेयर के अभ्यर्थियों को 600 रुपए तथा अन्य आरक्षित वर्गों के लिए 400 रुपए निर्धारित किया गया है।

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद सिटीजन ऐप में रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करें।