राजस्थान में रीट-2021 द्वितीय लेवल परीक्षा पेपर लीक मामले में गंगापुर सिटी की अदालत ने एसओजी की चार्जशीट के आधार पर मुख्य अभियुक्त रामकृपाल मीणा व राजूराम ईराम सहित 11 लोगों के खिलाफ आरोप तय किए। अन्य आरोपियों को आरोप तय करने के लिए 19 अक्टूबर को न्यायालय बुलाया गया है।
गंगापुर सिटी के ए.सी.जे.एम. न्यायालय ने आरोपियों एवं अभियोजन पक्ष की बहस सुनने के बाद यह आदेश जारी किया। अदालत ने रामकृपाल मीणा और राजूराम ईराम सहित 11 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 201, 120बी, राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम, 1992 की धारा धारा 4/6, 6ए. व आई.टी. एक्ट की धारा 72 के अंतर्गत आरोप तय किए।
सरकार की ओर से विशेष लोक अभियोजक भंवर सिंह चौहान ने बताया कि अब तक एक बाल अपचारी सहित 131 आरोपियों के खिलाफ 9 चार्जशीट पेश हो चुकी हैं। अन्य आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है। एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर और गिरफ्तारियां हो सकती है।