सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस साल सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2024 के साथ ही सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 का ऐलान किया है। सीबीएसई 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी में जबकि थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी।
बोर्ड 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जल्द जारी करेगा। बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा और थ्योरी परीक्षा के लिए डेटशीट अलग-अलग जारी करेगा। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले तमाम छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
पिछले साल सीबीएसई बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी में शुरू हुई थीं। सीबीएसई 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 1 जनवरी से शुरू हुई थीं जो 14 फरवरी तक चली थीं। ऐसे में संभावना है कि साल 2025 में सीबीएसई कक्षा 10वीं व 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी जनवरी में शुरू होंगी।