Monday, September 22

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर मंत्री जोगाराम पटेल ने पलटवार किया है।

राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव से पहले सियासी गर्माहट बढ़ती जा रही है। संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत के ‘दिल्ली अप-डाउन’ वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को उन्होंने कैसे अप-डाउन कराया था। वह जग जाहिर है। पूरा कार्यकाल सरकार बचाने की जोड़-तोड़ में निकाल दिया।

पटेल ने कहा कि गहलोत की बातें सुनकर एक ही कहावत याद आ रही है, खुद मियां फजीहत औरों को नसीहत। अगर पांच साल उन्होंने जनता के कामों पर ध्यान दिया होता तो आज विपक्ष में नहीं बैठना पड़ता। उनके कारनामों की परतें तो उनके जमूरे आए दिन दिल्ली में जांच एजेंसियों के सामने उधेड़ रहे हैं। इस कारण बौखलाहट में मुख्यमंत्री को अपमानित करने पर उतारू हो गए हैं। कांग्रेस के पिछले 5 साल के कारनामों से प्रदेश का विकास डाउन ही नहीं रसातल में चला गया। बताते चलें कि इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को जोधपुर पहुंचे। जहां उन्होंने यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत की व शोक सभाओं में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में भजनलाल सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजस्थान में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है। कोई मंत्री इस्तीफा दे रहा है, कोई मनाने में लगा है।