मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के 23 जिलों में एक बार फिर बारिश आंधी तूफान के लिए अलर्ट जारी किया है। 7 अक्टूबर यानी आज बारिश के साथ कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने खराब मौसम के दौरान लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी है।
यूपी में बारिश का सिलसिला बीते करीब 5 दिनों से बूंदाबांदी को छोड़ दिया जाए। तो बारिश का सिलसिला लगभग थम चुका है। लेकिन नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने से एक बार फिर पूर्वी यूपी के जिलों में 7 अक्टूबर को तूफानी बारिश के लिए आईएमडी ने IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है। बीते करीब एक सप्ताह से दिन के समय में लोग उमस भरी गर्मी से परेशान है। जबकि सुबह के समय ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरा का प्रकोप शुरू हो गया है। बीते करीब तीन दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। रविवार को यूपी का कन्नौज सबसे गर्म जिला रहा। जहां पर अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस रहा। इसी तरह अलीगढ़ में अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रहा।