उत्तर प्रदेश में गर्मी एक बार फिर से बढ़ गई है। लोगों को दोपहर में तेज धूप का सामना करना पड़ सकता है। मौसम के संदर्भ में आज कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई हैं। 10 अक्टूबर के आसपास विभिन्न स्थानों पर हल्की बारिश होने की उम्मीद है, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।
मौसम विज्ञानियों की मानें तो 10 अक्टूबर तक प्रदेश में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। ऐसे में दिन में धूप अधिक महसूस हो रही है जबकि रात का मौसम कुछ सुधर रहा है। हाल ही में हुई बारिशों के कारण मौसम में बदलाव आया है लेकिन इसके साथ ही लोग बीमार भी पड़ने लगे हैं। बारिश के बाद जलभराव से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां तेजी से फैल रही हैं। लखनऊ के साथ-साथ कई जिलों में डेंगू और मलेरिया के मामले बढ़ते जा रहे हैं।
5 अक्टूबर को प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर नाम मात्र की बारिश हो सकती है। शनिवार को प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं दिख रहा है और न ही बादल गरजने या बिजली गिरने की संभावना है।