Monday, September 22

रानी दुर्गावती की 500वीं जयतीं के अवसर पर एमपी के दमोह जिले के सिंग्रामपुर गांव में शुरू होने वाली है मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर हो सकता है फैसला, लाड़ली बहनों के खाते में ट्रांसफर होगी 17वीं किस्त

रानी दुर्गावती की राजधानी रही दमोह जिले के सिंगौरगढ़ किले के पास उनकी 500वीं जयंती पर सिंग्रामपुर में शनिवार को मोहन सरकार की ओपन एयर कैबिनेट बैठक होगी। यह जबलपुर से 50 किमी दूर है। बैठक में आदिवासी किसानों को रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी जा सकती है। योजना में मोटा अनाज पैदा करने वाले किसानों को कोदो-कुटकी जैसे अनाजों पर 1000 रुपए प्रति क्विंटल बोनस के प्रावधान होंगे।

आदिवासियों के विकास के लिए कई प्रस्तावों को हरी झंडी मिल सकती है। आदिवासी छात्रों की छात्रवृत्ति में वृद्धि, आदिवासी महिला सुरक्षा, युवाओं की शिक्षा के लिए नए शिक्षण संस्थान, भर्तियों में विशेष तवज्जो देने और बुंदेलखंड क्षेत्र में सिंचाई का रकबा बढ़ाने वाले प्रस्ताव शामिल हो सकते हैं। पड़ोसी राज्यों के नागरिकों को साधने की कवायद भी हो सकती है।

सरकार दमोह जिले का विजन दस्तावेज जारी करेगी। इसमें भविष्य के दमोह का खाका होगा। इसी आधार पर दमोह का समग्र विकास होगा। मोहन सरकार ने अब तक ऐसा दस्तावेज किसी जिले को लेकर जारी नहीं किया।