Monday, September 22

रायपुर में कांग्रेस की 6 दिवसीय छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा का आगाज गिरौदपुरी धाम में पूजा-अर्चना के साथ हुआ।

छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में कांग्रेस की 6 दिवसीय छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा का आगाज गिरौदपुरी धाम में पूजा-अर्चना के साथ हुआ। यात्रा की शुरुआत के पहले पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने शिवरीनारायण में भगवान श्रीराम एवं माता शबरी के मंदिर के दर्शन किए। उसके बाद सोनाखान में शहीद वीर नारायण सिंह की जन्मस्थली जा कर नमन करने के बाद बाबा गुरु घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी में गुरु गद्दी का दर्शन कर प्रदेश में शांति की बहाली और सभी के सुख, शांति की कामना की। CG Congress: यात्रा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, टीएस सिंहदेव सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने एकजुट होकर अपनी एकता का संकेत दिया।

यात्रा की अगुवाई कर रहे पीसीसी अध्यक्ष बैज ने कहा, यह यात्रा राज्य के बिगड़ती हुई क़ानून व्यवस्था के खिलाफ है। प्रदेश की भाजपा सरकार आम आदमी को सुरक्षा दे पाने में नाकाम साबित हुई है। हमारे यात्रा का उद्देश्य जनता की तकलीफ को आवाज देना है।