Monday, September 22

पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल मे त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सहरसा और सरायगढ़ स्टेशनों के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।

पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल में त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सहरसा और सरायगढ़ स्टेशनों के बीच एक जोड़ी विशेष ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर से शुरू होगी और यात्री सुविधा के लिए त्योहारों के दौरान चलाई जाएगी। रेलवे के इस कदम का उद्देश्य त्योहारों के समय यात्रा करने वाले लोगों को अतिरिक्त विकल्प प्रदान करना है ताकि यात्रियों को सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा अनुभव मिल सके। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि गाड़ी संख्या- 05570 सहरसा-सरायगढ़ विशेष ट्रेन 28 से 31 सितंबर तक सप्ताह में पांच दिन (रविवार एवं गुरूवार को छोड़कर) चलाई जाएगी। यह ट्रेन सहरसा से 17.00 बजे खुलकर 17.18 बजे गढ़ बरुआरी एवं 17.31 बजे सुपौल रूकते हुए 18.20 बजे सरायगढ़ स्टेशन पहुंचेगी। सूत्रों के अनुसार, गाड़ी संख्या 05569 सरायगढ़-सहरसा एक्सप्रेस ट्रेन 29 सितंबर से 1 जनवरी 2025 तक सप्ताह में पांच दिन (सोमवार और शुक्रवार को छोड़कर) चलाई जाएगी। यह ट्रेन सुबह 5:30 बजे सरायगढ़ से प्रस्थान करेगी और 5:59 बजे सुपौल तथा 6:11 बजे गढ़ बरुआरी स्टेशन पर रुकते हुए 6:50 बजे सहरसा पहुंचेगी। त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए इस विशेष ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।