Tuesday, September 23

जम्मू कश्मीर में विधानसभा के लिए पहले चरण का मतदान 18 सितंबर 2024 को संपन्न हो गया और अब दूसरे चरण में राज्य के पूर्व सीएम, भाजपा और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की परीक्षा होगी।

उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन ने आगरा वाराणसी वंदे भारत ट्रेन के संचालन का नोटिफिकेशन रिलीज किया है। आगरा कैंट-बनारस-आगरा कैंट वंदे भारत (20175/20176) के अब निर्धारित समय पर 23 सितंबर से संचालित होगी। 18 सितंबर को रेलवे बोर्ड ने ट्रेन के नियमित परिचालन का पत्र जारी कर दिया। पत्र में बताया गया है कि ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी, जबकि शुक्रवार को इसका संचालन नहीं होगा। आपको बता दें कि उत्तर मध्य रेलवे की पहली वंदे भारत का उद्घाटन 16 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल कार्यक्रम में हरी झंडी दिखाकर किया था। उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन ने 18 सितंबर को नियमित संचालन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। ट्रेन में एक एक्जीक्यूटिव चेयर कार सहित सात चेयर कार कोच होंगे।