Tuesday, September 23

उत्तर प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में अगले दो से तीन दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है। जिन जिलों में यह चेतावनी दी गई है, उनमें प्रमुख रूप से प्रयागराज, फतेहपुर, रायबरेली, कानपुर नगर, कानपुर देहात, अमेठी, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर और रामपुर शामिल हैं।

बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान ‘यागी’ का असर अब उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों को प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण बताया है, क्योंकि भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। इसके मद्देनजर कई जिलों में कक्षा 8वीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इस तूफान के कारण प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना व्यक्त की गई है, जिससे बाढ़ जैसी स्थितियां पैदा हो सकती हैं।

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में अगले दो से तीन दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है। जिन जिलों में यह चेतावनी दी गई है, उनमें प्रमुख रूप से प्रयागराज, फतेहपुर, रायबरेली, कानपुर नगर, कानपुर देहात, अमेठी, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर और रामपुर शामिल हैं। इन जिलों में 1 से 8वीं तक के स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करने का निर्देश जारी किया गया है।