आरजी कर अस्पताल में प्रशिक्षु डॉक्टर की दरिंदगी के बाद हत्या के विरोध में आंदोलन कर रहे डॉक्टरों और सरकार के बीच तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। वहीं दूसरी ओर आरजी कर अस्पताल से जब्त किए CCTV फुटेज से CBI को घटनावाली रात यानी 8 अगस्त को आरोपी संजय रॉय के अलावा और कई लोगों के होने के संकेत मिले हैं।
इस बीच आरजी कर अस्पताल की ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप और उसकी हत्या के मामले को लेकर हड़ताल कर रहे डॉक्टर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से एक और दौर की बातचीत करना चाहते हैं। इसी मांग को लेकर उन्होंने आंदोलन बुधवार को भी जारी रखा। डॉ अनिकेत महतो ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे राज्य के मुख्य सचिव को ईमेल करेंगे और मुख्यमंत्री से एक और दौर की बातचीत की मांग करेंगे। पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट के तत्वावधान में मंगलवार रात डॉक्टरों ने एक आम सभा की।