केन्द्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने घोषणा की है कि मध्यप्रदेश के जबलपुर और झााबुआ में 11,000 करोड़ रुपये की लागत से 26 लाख टन उत्पादन क्षमता के दो उर्वरक कारखाने स्थापित किए जाएंगे।
विदिशा संसदीय क्षेत्र में जिले की गौहरगंज तहसील के तामोट गांव में अनंत कुमार ने शुक्रवार को प्लास्टिक पार्क का शिलान्यास करते हुए कहा, ‘मध्यप्रदेश के जबलपुर और झााबुआ में उर्वरक कारखाने स्थापित किये जाएंगे। इन कारखानों में 26 लाख टन यूरिया खाद का उत्पादन होगा, जिसकी लागत 11 हजार करोड़ रुपये होगी।’
उन्होंने कहा कि तामोट ग्राम में प्लास्टिक पार्क शुरू होने पर 775 करोड़ रूपये लागत की प्लास्टिक इकाइयां स्थापित होंगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में उपयोग होने वाले लगभग चार करोड़ टन बारदाना बोरा का उत्पादन भी यहां हो सकेगा।
कुमार ने कृषि उत्पादन के क्षेत्र में प्रदेश को लगातार तीन बार मिले कृषि कर्मण पुरस्कार का जिक्र करते हुए कहा कि यह प्रगति वर्तमान नेतृत्व की इच्छा और किसानों के सक्रिय योगदान से संभव हुई है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में लगभग 25 लाख मीट्रिक टन यूरिया और अन्य रासायनिक उर्वरकों का अग्रिम भण्डारण कर दिया गया है, ताकि किसानों को कोई परेशानी नहीं हो।
शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री और क्षेत्रीय सांसद सुषमा स्वराज ने कहा कि प्लास्टिक पार्क के शुरू होने से औद्योगिक क्षेत्र की प्लास्टिक उत्पादन की मांग पूरी होगी।
उन्होंने कहा कि देश में जिन चार राज्य में रासायनिक प्लास्टिक पार्क को मंजूरी मिली है, उनमें मध्य प्रदेश पहला राज्य है, जहां इसकी आधारशिला रखी गयी है।