Tuesday, September 23

इस दिन जम्मू आकर चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे अमित शाह

अमित शाह छह सितंबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) का घोषणापत्र जारी करेंगे, चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे और पार्टी के अभियान की शुरुआत करने के लिए जम्मू में रैलियों को संबोधित करेंग।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छह सितंबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी  का घोषणापत्र जारी करेंगे और पार्टी के अभियान की शुरुआत करने के लिए जम्मू में रैलियों को संबोधित करेंग। जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होगा और मतगणना आठ अक्टूबर को होगी। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा “अमित शाह छह सितंबर को पार्टी का घोषणापत्र जारी करने और राजनीतिक रैलियों को संबोधित करने के लिए यहां आएंगे।