सितंबर की शुरुआत प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की फुहार के साथ हुई। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो यूपी में मानसून दोबारा सक्रिय हुआ है और प्रदेश के विभिन्न इलाकों में अगले कुछ दिन रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मानसून के अंतिम माह सितंबर में इस बार सामान्य से लगभग दोगुनी (109 % ) बारिश के आसार हैं। वहीं इस माह में तापमान भी सामान्य से अधिक रहने के संकेत हैं।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मानसून ट्रफ के दक्षिण से अपने सामान्य स्थिति की ओर खिसकने के संकेत हैं, इसकी वजह से अगले कुछ दिन प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। रविवार को बरेली में 8.2 मिमी, झांसी में 8 मिमी , गोरखपुर में 3.7 मिमी, सुल्तानपुर में 2.4 मिमी बारिश दर्ज हुई।
रविवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात करें तो प्रयागराज व मेरठ में सर्वाधिक 36.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। वहीं कानपुर व आगरा में 36.2 डिग्री और सुल्तानपुर, उरई व सुल्तानपुर में 35.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।