Monday, September 22

राजस्थान में राजसमंद की विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिख कर मार्बल एवं ग्रेनाइट उत्पादों पर जीएसटी की दरें कम करने का आग्रह किया है।

5 वर्षों में मार्बल का उत्पादन एक तिहाई घटा

विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कहा कि मार्बल एवं ग्रेनाइट उद्योग की अधिकांश इकाईयां लघु एवं मध्यम स्तर की है। इस उद्योग में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के व्यक्तियों को बड़ी संख्या में रोजगार मिला है। मार्बल एवं ग्रेनाइट के हस्तशिल्प उत्पादों का बाजार भी उच्च कर दरों के कारण प्रभावित हो रहा है। विगत 5 वर्षों में मार्बल का उत्पादन एक तिहाई घट गया है।

GST कम करने से इस उद्योग को मिलेगी नई संजीवनी

विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कहा कि माल एवं सेवा कर की प्रचलित 18 प्रतिशत की दर को कम करके 5 प्रतिशत करने से इस उद्योग को नई संजीवनी मिलेगी। जीएसटी में कमी करने से प्राकृतिक पत्थर उत्पादों की खपत बढ़ेगी। यह कृत्रिम एवं निर्मित विकल्पों की तुलना में पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक अनुकूल होगा।