Monday, September 22

राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को एक आईएएस और 17 आरएएस के तबादले (IAS-IPS Transfer) किए है।

साल 2002 बैच के आईएएस डॉ. पृथ्वीराज को राज्यपाल का सचिव नियुक्त किया गया है। राज्यपाल के सचिव रहे गौरव गोयल को केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। गोयल लोकसभा सचिवालय में संयुक्त सचिव के पद पर काम करेंगे। वहीं जोगाराम को श्रम कारखाना,बॉयलर निरीक्षण और चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं (ईएसआई) का अतिरिक्त कार्य भार दिया गया है।

डीआईजी-एसपी बदले

राजस्थान सरकार ने 7 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची (Rajasthan IAS-IPS Transfer List) में अजमेर और पाली रेंज के डीआईजी अधीक्षक बदले हैं। इसके अलावा व झुंझुनूं और सलूंबर जिले के पुलिस तबादला सूची में जोधपुर शहर पश्चिम के डीसीपी नियुक्त किए गए राजश्री वर्मा को डीसीपी मुख्यालय का भी आगामी आदेशों तक अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

गृह विभाग ने शुक्रवार को 6 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व पुलिस मुख्यालय ने 4 उप अधीक्षकों के तबादले किए हैं। आदेशानुसार निरंजन चावला को कमांडेंट एमबीसी खैरवाड़ा, अशोक मीणा को एएसपी डूंगरपुर, सरिता सिंह को एएसपी विजलेंस मुख्यालय, ज्ञान प्रकाश नवल को एएसपी मुख्यालय टॉक, लोकेश सोनवाल को एएसपी दौसा व दिनेश अग्रवाल को एएसपी लालसोट लगाया है।
वहीं, डीजीपी यू. आर. साहू ने एक आदेश जारी कर नारायण लाल बाजिया को एसीपी गांधी नगर जयपुर, राम प्रताप बिश्नोई को वृत्ताधिकारी नागौर, अरविंद कुमार जाट को वृत्ताधिकारी फतेहपुर (सीकर) वं गोपाल सिंह ढाका को वृत्ताधिकारी मुण्डवा (नागौर) के पद पर लगाया है।