Monday, September 22

जयपुर समेत 12 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जयपुर में रिमझिम बारिश

राजधानी जयपुर में देर रात से सुबह तक रुक-रुककर हल्की बौछारों का दौर जारी रहा। जिले में सुबह छाई घनघोर घटाओं ने शहरवासियों को आज फिर मूसलाधार बारिश होने की संभावना को लेकर आशंकित कर दिया है। बीती शाम शहर में अचानक मौसम में आए बदलाव के साथ भारी बारिश से मानों पूरा गुलाबीनगर में जलमग्न हो गया। शहर की प्रमुख सड़कों के साथ गलियों रास्तों में घुटनों तक जलभराव होने पर लोग फंस गए। पानी के तेज बहाव के बीच लोग घरों तक पहुंचने की जद्दोजहद करते नजर आए। वहीं पानी के तेज वेग में वाहन चालक भी खासे परेशान हुए।
जयपुर जिले में सुबह बस्सी, बांसखोह कस्बे में तेज बारिश हुई। जिले के कानोता बांध में तेज बारिश के चलते छह इंच की चादर चली। बूंदी जिले में भी सुबह से बारिश का दौर शुरू हो गया। क्षेत्र के सथूर बड़ोदिया, चतरगंज, हिण्डोली सहित कई कस्बों- गांवों में बारिश का दौर जारी रहा। अजमेर जिले के अरांई कस्बे में तेज बारिश के चलते मकान की पट्टियां टूटकर गिर गई। हालांकि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर ने आज ऑरेंज अलर्ट जारी कर जयपुर, अलवर, दौसा, बूंदी, सीकर, सवाईमाधोपुर, नागौर, कोटा, टोंक, बारां जिले में मेघगर्जन के साथ रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश का दौर चलने व कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना जताई है।