Monday, September 22

78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सवाई मान सिंह स्टेडियम में तिरंगा फहराएंगे।

आजादी के पर्व को लेकर पूरे देशभर में उत्साह का माहौल बना हुआ है। 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह राजधानी दिल्ली में लाल किले पर होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे। वहीं, राजस्थान में मुख्य समारोह जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में होगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तिरंगा फहराएंगे। इससे सीएम शर्मा अमर ज्योति जवान पहुंचेंगे। जानिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कौन-कौनसे मंत्री ध्वजारोहण करेंगे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलों में ध्वजारोहण के लिए 24 जिलों में मंत्री तो शेष 26 में संभागीय आयुक्त और डीएम को जिम्मेदारी सौंपी है। राजस्थान  के 24 जिलों में पांच नए और 19 पुराने जिले शामिल हैं।