स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली और पंजाब में फिदायीन हमले की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है।
Delhi Punjab Alert On Independence Day: भारत 15 अगस्त को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस माना रहा है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली और पंजाब में फिदायीन हमले की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। यह जानकारी खुफिया एजेंसियों की ओर से दी गई है। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में सक्रिय एक आतंकवादी समूह के 2-3 लोग हमले को अंजाम देने की फिराक में हैं। खुफिया एजेंसियों ने यह भी कहा कि ये हमला 15 अगस्त के बाद और पहले भी हो सकता है। इसी को देखते हुए देश की राजधानी दिल्ली और पंजाब में सुरक्षा बड़ा दी गई है।
पिछले दिनों दिखे थे संदिग्ध
पिछले दिनों J&K की कठुआ सीमा से लगे एक गांव में हथियारों से लैस लोगों की गतिविधि देखी गई थी। खुफिया एजेसियों का शक इस बात से और गहरा हो गया है। इसके अलावा घाटी में कठुआ, राजौरी, डोडा, पुंछ और उधमपुर जैसे इलाकों में हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों से भी एजेंसियां अलर्ट हैं। दिल्ली में लाल किले के आसपास और पूरी राजधानी में सुरक्षा बल अलर्ट कर दिया गया है।