Saturday, November 8

मौसम विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ, उत्तर प्रदेश, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत में अलग-अलग स्थानों पर अगले सात दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

देशभर में मानसून अपने चरम पर है। कई राज्यों में भारी बारिश के कारण व्यापक जान-माल की क्षति की खबरें मिल रही हैं। मौसम विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ, उत्तर प्रदेश, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत में अलग-अलग स्थानों पर अगले सात दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। केरल, तमिलनाडु, दक्षिणी कर्नाटक और रायलसीमा में अगले पांच दिनों तक अलग-्अलग स्थानों पर काफी ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई गई है।

दूसरे दिन रुकी अमरनाथ यात्रा

भारी बारिश के कारण जम्मू-कश्मीर में क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत में दिक्कत की वजह से सोमवार को दूसरे दिन भी बालटाल मार्ग से अमरनाथ यात्रा स्थगित रही। वार्षिक 52 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 29 जून को गंदेरबल जिले के बालटाल और दक्षिण कश्मीर के नुनवान पहलगाम मार्गों से शुरू हुई और 19 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन समाप्त होगी। अब तक पांच लाख से अधिक तीर्थयात्री कश्मीर हिमालय में अमरनाथ की पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके हैं।