Monday, September 22

7 युवक नहाने के लिए उतरे तभी रील बनाते समय सातों की डूबने से हो गई मौत ।

भरतपुर। उन्हें इल्म भी नहीं था कि बाणगंगा नदी के टीले पर उनकी जिंदगी की आखिरी सेल्फी होगी। नदी के पानी के साथ जिंदगी के खूबसूरत लम्हों को कैद करने की हसरत उनके परिवार को जिंदगीभर का जख्म दे गई। गांव से एक साथ सात अर्थियां उठीं तो हर किसी की आंखे आंसुओं में भीग गई। गांव में चूल्हे नहीं जले। हर कोई बच्चों की मौत के गम में डूबा नजर आया। बता दें कि बयाना में श्रीनगर गांव के पास बाणगंगा नदी में रविवार दोपहर 2 बजे 7 युवक नहाने के लिए उतरे थे। तभी रील बनाते समय सातों की डूबने से मौत हो गई थी।

बयाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत फरसों के गांव श्रीनगर से गुजर रही बाणगंगा नदी के बहाव में डूबने से सात जनों की मौत ने हर किसी को झकझोर दिया। क्षेत्र में पानी का नजारा देखने के लिए सातों जने एक मिट्टी के टीले पर खड़े होकर मोबाइलों से सेल्फी ले रहे थे। इस दौरान पानी के तेज बहाव के चलते मिट्टी का टीला धंस गए और सभी पानी में गिर गए।