भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच टाई होने के बाद रविवार को दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 34 रन से शानदार जीत दर्ज की है। इस हार के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा काफी निराश नजर आए।
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच टाई होने के बाद रविवार को दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 32 रन से शानदार जीत दर्ज की है। टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 241 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में भारतीय टीम रोहित शर्मा के अर्धशतक के बावजूद महज 208 रन पर सिमट गई। श्रीलंका के लिए जेफ़री वैंडर्से घातक गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में महज 33 रन देकर 6 विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच रहे। इस हार के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा काफी निराश नजर आए।
रोहित ने आगे कहा कि जब मैं इस तरह से बल्लेबाजी कर रहा होता हूं, तो बहुत सारे जोखिम उठाए जाते हैं। यदि आप लाइन पार नहीं करते हैं, तो आप हमेशा निराश महसूस करते हैं। मैं अपने इरादे से समझौता नहीं करना चाहता। हम इस सतह की प्रकृति को समझते हैं, बीच के ओवरों में यह वास्तव में कठिन हो जाती है। आपको पावरप्ले में जितना संभव हो सके उतने रन बनाने की कोशिश करनी होगी। हम उतने अच्छे नहीं थे। हम इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहते कि हमने कैसा खेला, लेकिन बीच के ओवरों में हमारी बल्लेबाजी के बारे में चर्चा होगी।