Monday, September 22

कोचिंग संस्थानों की जांच तेज, दृष्टि IAS के बाद खान सर की ‘GS Classes’ पर अधिकारियों का धावा, मिली यें बड़ी खामियां

UPSC की तैयारी कर रहे छात्रों की मौत के बाद कोचिंग संस्थानों की जांच जारी है। विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti) की दृष्टि आईएस इंस्टीट्यूट (Drishti IAS) में भी MCD ने ताला लगा दिया है। बिहार के पटना में कई कोचिंग संस्थानों की जांच की गई।

दिल्ली के एक कोचिंग संस्थान (Rau’s IAS Delhi) की लाइब्रेरी में तीन छात्रों की मौत से पूरा देश स्तब्ध है। UPSC की तैयारी करने राजेंद्र नगर पहुंचे छात्रों की मौत के बाद कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण किया जा रहा है। विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti) की दृष्टि आईएस इंस्टीट्यूट (Drishti IAS) में भी MCD ने ताला लगा दिया है। इसी क्रम में मंगलवार को बिहार के पटना में कई कोचिंग संस्थानों की जांच की गई। इसमें खान सर की कोचिंग भी शामिल है।

SDM श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर के नेतृत्व में पटना अग्निशमन, शिक्षा विभाग, पटना नगर निगम और स्थानीय थाने ने जांच अभियान चलाया। इस दौरान खान स्टडी सेंटर (Khan Study Centre), ज्ञान विंदू कोचिंग सेंटर, मैथ मस्ती क्लासेस जैसी कोचिंग संस्थानों का औचक निरीक्षण किया गया। एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने बताया कि आज हमने पटना के नया टोला से लेकर भिखना पहाड़ी तक तकरीबन 25 से 30 कोचिंग संस्थानों की जांच की है। खान सर की ‘जीएस क्लासेस’ और ‘ज्ञान विंदू’ कोचिंग सेंटर ने अलग-अलग मापदंडो के सर्टिफिकेट उपलब्ध कराने के लिए समय मांगा है। इन्हें कल तक इसे जमा कराने के लिए कहा है।