Monday, September 22

Students के लिए आई बड़ी खबर! 9वीं, 10वीं और 11वीं के नंबर जुड़ेंगे, बनेगा 12वीं का रिपोर्ट कार्ड

आने वाले समय में कक्षा 12वीं के नतीजे में 9वीं, 10वीं और 11वीं के अंकों की अहम भूमिका रह सकती है। आने वाले समय में कक्षा 12वीं के नतीजे में 9वीं, 10वीं और 11वीं के अंकों की अहम भूमिका रह सकती है। एनसीईआरटी की इकाई ‘परख’ (प्रदर्शन मूल्यांकन, समीक्षा और ज्ञान का विश्लेषण) ने शिक्षा मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट में 9वीं, 10वीं और 11वीं के नंबरों को 12वीं कक्षा के रिपोर्ट कार्ड में जोडऩे की सिफारिश की है। रिपोर्ट में कहा गया कि कक्षा 9, 10, 11 की परीक्षाओं में विद्यार्थी बेहतर प्रदर्शन करते हैं और निरंतर कक्षाओं में रहते हैं तो इसका फायदा उन्हें 12वीं के नतीजे में मिलना चाहिए।

रिपोर्ट के मुताबिक संयुक्त मूल्यांकन फॉर्मेटिव असेसमेंट (होलिस्टिक प्रोग्रेस कार्ड, ग्रुप डिस्कशन, प्रोजेक्ट) और समेटिव असेसमेंट (टर्म एग्जाम) के आधार पर होगा। कक्षा 9 से 12 का होलिस्टिक प्रोग्रेस कार्ड पहले ही डिजाइन किया जा चुका है। यह फॉर्मेटिव असेसमेंट में प्रमुख भूमिका निभाएगा। रिपोर्ट में सुझाव दिया गया कि कक्षा 9 के अंतिम अंकों में 70 प्रतिशत फॉर्मेटिव असेसमेंट और 30 प्रतिशत समेटिव असेसमेंट के जोड़े जाने चाहिए। इसी तरह 10वीं के रिपोर्ट कार्ड में 50 प्रतिशत फॉर्मेटिव असेसमेंट और 50 प्रतिशत समेटिव असेसमेंट के, 11वीं के रिपोर्ट कार्ड में 40 प्रतिशत फॉर्मेटिव असेसमेंट और 60 प्रतिशत समेटिव असेसमेंट के, जबकि 12वीं में 30 प्रतिशत फॉर्मेटिव और 70 प्रतिशत समेटिव असेसमेंट के होने चाहिए।
सूत्रों ने बताया कि रिपोर्ट को सभी स्कूल बोर्ड के साथ साझा किया जाएगा, ताकि वे फीडबैक दे सकें। परख की स्थापना पिछले साल की गई थी। उसने 32 स्कूल बोर्डों के साथ चर्चा के बाद रिपोर्ट तैयार की।