Monday, September 22

अब चलेंगी बंद पड़ी पुरानी ट्रेनें ! रेल मंत्री से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मांगी ये 6 सौगातें

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को रेल क्षेत्र के विभिन्न प्रोजेक्ट, रेल लाइन विस्तार व ट्रेनों की संख्या बढ़ाने जैसे विषयों को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। सिंधिया ने ग्वालियर को आईटी हब और झांसी-शिवपुरी से सवाई माधोपुर तक नई रेल लाइन निर्माण की मांग रखी।

इसके अलावा क्षेत्र के कुछ स्थानों पर रेल लाइन बढ़ाने, कई नई ट्रेनों के परिचालन, कुछ पुरानी ट्रेन जो बंद हो गई उनका पुन: परिचालन, कई ट्रेनों के क्षेत्र के स्टेशन पर रुकने व समय में बदलाव व माल गाड़ी के आने-जाने व माल उतारने व चढ़ाने को लेकर अधोसंरचना के निर्माण की मांग की है। साथ ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन के विस्तार व नवनिर्माण की गति बढ़ाने की मांग भी की।

आईटी कॉन्क्लेव की भी मांग

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ग्वालियर में आईटी पार्क में कंपनियों की स्थापना व शहर में आईटी कंपनियों को आकर्षित करने के लिए आईटी कॉन्क्लेव आयोजन कराने की भी मांग की। सिंधिया ने अश्विनी वैष्णव को बताया, ग्वालियर में कई आईटी कॉलेज हैं और प्रतिवर्ष हजारों छात्र आईटी विषय से एक्स्पर्ट बन रहे हैं। यहां कंपनियां स्थापित होने से रोजगार के और मौके मिलेंगे।

सिंधिया ने की मांग

  • 2013 से चली आ रही मांग चंदेरी से ललितपुर वाया पिपरई 80 किमी. की नई रेल लाइन की स्वीकृित
  • बिरला नगर रेलवे स्टेशन का हो पुन: निर्माण, बिरला नगर रेलवे स्टेशन पर रुके और ट्रेनें
  • गुना-अशोकनगर स्टेट हाईवे पर सिंहवासा रेलवे क्रासिंग पर नए आरओबी का निर्माण
  • झांसी-शिवपुरी से लेकर सवाई माधोपुर तक हो नई रेल लाइन का निर्माण
  • ग्वालियर गुना इंटरसिटी रात में भी चलाई जाए
  • कोटा इंदौर एक्सप्रेस गुना में भी रुके

नई ट्रेन जिन्हें चलाने की मांग की

  • ग्वालियर शिवपुरी -गुना-अशोकनगर से कटरा तक नई टेन का संचालन।
  • उज्जैन-जसडीह (गोंडा – झारखंड)-पानाथेशन (झारखंड) वाया गुना-शिवपुरी ग्वालियर
  • कोटा-अयोध्या अथवा उज्जैन अयोध्या की नई ट्रेन (गुना-अशोकनगर-शिवपुरी होते हुए )
  • ग्वालियर-बेंगलुरु नई ट्रेन वाया शिवपुरी-गुना-अशोकनगर-बीना का परिचालन