उज्जैन। उज्जैन एमआईटी की एक छात्रा के साथ कोचिंग क्लास में शिक्षक अब्दुल कामरान ने ज्यादती का प्रयास किया। युवती के फोन करने पर उसके पिता ने वहां पहुंच उसे बचाया। घटना के बाद कोचिंग क्लास संचालक फरार हो गया। रात फ्रीगंज क्षेत्र में हुई घटना में माधवनगर पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक आदर्शनगर निवासी सिविल इंजीनियर एमके कुरैशी की पुत्री एमआईटी में इंजीनियरिंग की द्वितीय वर्ष की छात्रा है। वह फ्रीगंज स्थित गुरूद्वारे के समीप मनाल सॉफ्टेक में कुछ समय पहले कोचिंग में पढ़ती थी। यहीं पर रात कोचिंग संचालक ने उसे बहाने से रोककर ज्यादती का प्रयास किया। पुत्री द्वारा मोबाइल करने पर पिता ने उसे पहुंचकर बचाया। यहां कोचिंग संचालक अब्दुल कामरान 25 निवासी तोपखाना ने उसं कोचिंग में बुलाया और क्लास छूटने के बाद अंदर से दरवाजा लगाकर ज्यादती का प्रयास किया है। युवती द्वारा फोन करने पर कुरैशी कोचिंग क्लास पहुंचे और पुत्री को छुड़ाया। बाद में माधवनगर पुलिस के पहुंचने से पहले कामरान फरार हो गया। पुलिस ने युवती का उपचार के बाद कामरान पर प्रकरण दर्ज किया और उसे तलाशने का प्रयास किया, लेकिन वह हाथ नहीं आ सका। वहशीपन का वो डेढ़ घंटा…घटना से सहमी छात्रा ने घटना में लगी चोट व आपबीती सुनाते हुए बताया कि कामरान ने डेढ़ घंटे तक उसके साथ जो वहशियाना सलूक किया वो कभी नहीं भूल सकती। बताया कि वह नीचे खड़ी थी, कामरान के बुलाने पर वह क्लास में चली गई। यहां कामरान ने जरूरी काम का हवाला देकर उसे रोके रखा। छात्रों की छुट्टी के बाद उसने कर्मचारी को बाहर कर दरवाजा लगा लिया और ज्यादती पर उतारू हो गया। बचने के दौरान खिड़कियों के कांच भी फूट गए। करीब डेढ़ घंटे तक मैं उससे जूझती रही। इसी बीच अब्बू को मोबाइल कर दिया। यह देख कामरान मुझे पीटने लगा। अब्बू किसी तरह क्लास में आए उस समय कामरान मुझे घटना किसी को नहीं बताने के लिए धमकाते हुए गला दबा रहा था। अब्बू ने उसे एक चांटा मारकर मुझे बचाया। पिता ने समझाया था युवती के पिता कुरैशी ने बताया कि कामरान के चरित्रहीन होने का पता चलने पर उन्होंने पुत्री को वहां नहीं जाने की हिदायत दी थी। यहां पढ़ाने वाले आशीष पुरोहित भी कामरान की इन्हीं करतूतों के कारण कोचिंग छोड़ गए थे। घटना से शिक्षकों से लोगों का विश्वास उठ जाएगा। उनकी पुत्री के साथ जो हुआ है वह किसी ओर के साथ न हो इसलिए वे न्याय के लिए लड़ेंगे।