शहर के पद्मावती इलाके में एक कार में आग लग गई। बाद में आग पर काबू पा लिया गया। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
महाराष्ट्र के पुणे शहर में रविवार को सड़क किनारे खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई। इसके बाद कार का अगला हिस्सा पूरी तरह जल गया। हालांकि, घटना के वक्त कार में कोई मौजूद नहीं था। हालांकि फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टल गया।
बड़ी बात यह है कि जहां कार में आग लगी, उसके बगल में घर भी था। गनीमत रही कि आग वहां नहीं फैली और आग पर काबू पा लिया गया।