Monday, September 22

16-17-18 जुलाई को नॉनस्टॉप मूसलाधार बारिश की चेतावनी, IMD alert घोषित

शहडोल, शिवपुरी, बैतूल, इंदौर, पन्ना, सतरा, रीवा, टीकमगढ़, भोपाल, खंडवा, नर्मदापुरम, मुरैला, ग्वालियर आदि में भारी बारिश पर अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भारी बारिश दर्ज की जा सकती है।

 में पिछले तीन चार दिनों से बारिश की गतिविधियों में कमी आई है। इसका कारण मानसून ट्रफ उत्तर प्रदेश की ओर शिफ्ट होना है। अभी जो सिस्टम बन रहे हैं, उससे नमी आ रही है, जिसके कारण कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। अगले तीन चार दिन मौसम का मिजाज इसी तरह रहने की संभावना है। इसके बाद बंगाल की खाड़ी की ओर एक सिस्टम बनने की उम्मीद है। इसके चलते 20 के बाद बारिश में थोड़ी तेजी आ सकती है।
प्रदेश में रविवार को इंदौर,रतलाम, खरगोन, सिवनी सहित कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। भोपाल में दिन में कभी धूप तो कभी छांव की स्थिति रही, वहीं शाम को काले घने बादलों के साथ शहर के कुछ हिस्सों में बौछारे पड़ी। इस दौरान बैरागढ़ में 0.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।

कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा। मानसून ट्रफ अभी लखनऊ की ओर है। जो नमी आ रही है, उसके कारण हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। अभी इसी तरह का सिलसिला जारी रहेगा। 20 के बाद ही बारिश में तेजी की उम्मीद है। वहीं शहडोल, शिवपुरी, बैतूल, इंदौर, पन्ना, सतरा, रीवा, टीकमगढ़, भोपाल, खंडवा, नर्मदापुरम, मुरैला, ग्वालियर आदि में भारी बारिश पर अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भारी बारिश दर्ज की जा सकती है।